Smriti Mandhana was joined by Rohit Sharma and fellow teammate Jemimah Rodrigues. The trio had a blast on their live chat show where Mandhana also shared a hilarious instance when she was hit by Mohammed Shami’s in-dipper..
स्मृति मंधाना ने उस घटना को याद करते हुए कहा, मुझे याद है कि मैं शमी भैय्या को खेल रही थी। तब वे रिहैबलिटेशन सेंटर में थे। वे 120 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने वादा किया था कि वे शरीर पर गेंद नहीं फेकेंगे। मैं पहले दो गेंद को नहीं खेल सकी। मुझे उतनी तेज गेंद को खेलने का अभ्यास नहीं था। तीसरी गेंद उनकी अंदर आई और मेरे पैर पर आकर लगी। जहां गेंद लगी थी वह स्थान पहले काला हुआ, फिर ब्लू और फिर हरा। 10 दिन के बाद सूजन ठीक हुआ। बिस्तर से उठ ही नही पाई।
#SmritiMandhana #MohammedShami #SmritiMandhanainjured